डीएमएफटी की शाषी परिषद की बैठक वर्ष 2021-22 के 65 करोड़ के कार्यो के प्रस्तावो का अनुमोदन

बाड़मेर, 5 अप्रैल। डिस्ट्रिक मिनरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट की शाषी परिषद की बैठक सोमवार को आयोजित की गई, जिसमे 2021-22 के 65 करोड़ के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई वीसी के जरिए मौजूद रहे। वही विधायक मेवाराम जैन, हेमाराम चौधरी हमीर सिंह भायल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं जिला कलेक्टर विश्राम मीणा बैठक में मौजूद रहें। इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि इस योजना के तहत बड़े कार्यो को शामिल कर जिले की आधारभूत संरचना में बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने 6 करोड़ से अधिक के कार्यो के प्रस्ताव स्टेट कमेटी को भिजवाने को कहा। इस दौरान जिले के प्रभारी तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने निर्देश दिए कि वर्ष 2021-22 के वार्षिक प्लान में सभी प्रस्तावो को शामिल कर इनकी जांच के पश्चात गाइड लाइन में अनुमत कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाए। उन्होंने स्थानीय विधायकों की अनुशंसा के अनुरूप सभी प्रस्तावों को शामिल करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा की गाइड लाइन के अनुसार सभी प्रस्तावों को शामिल कर स्वीकृति प्रदान की जाए। वही विधायक हेमाराम चौधरी, पदमाराम मेघवाल तथा हमीर सिंह भायल ने विधायकों के सभी प्रस्तावों को शामिल करने को कहा। इस दौरान खनन प्रभावित एवं उसके आसपास के इलाको में विकास कार्याें के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि डीएमएफटी में अब तक 108 करोड़ की राशि प्राप्त हुई हैं। इसमें से 33 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके है, 11 करोड़ स्टेट मिनरल फंड को ट्रांसफर किए जा चुके है जबकि 63 करोड़ रुपए शेष बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि योजना की गाइड लाइन के अनुसार कुल राशि में से 60% कोर एरिया में विकास कार्य के लिए खर्च किया जाना अनिवार्य है। इस दौरन जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, उपवन सरंक्षक संजय भादु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई समेत विबिन्न विभागों के जिला स्तरीय मौजूद थे।इससे पूर्व खनन अभियंता एवं सदस्य सचिव गोरधनराम ने डीएमएफटी में अब तक विभागवार करवाए गए विकास कार्याें के बारे में जानकारी दी।

error: Content is protected !!