11 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 1147 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 01 जून। जिले की शिव एवं गडरारोड तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 11 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाएंगे।
जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2077 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव तथा गडरारोड तहसील क्षेत्रों में कुल 11 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 287 छोटे एवं 860 बड़े पशुओं सहित कुल 1147 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम बचियों की ढाणी, मतुओं की ढाणी, रूघानाड़ा, बिसूकला, सरस्वति नगर, लीकडी, करणीपुरा एवं झरी तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र में ग्राम धामडली, लालासर एवं खानियानी में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
error: Content is protected !!