वणधर एवं चवरछा बांध में बढ़ते जल स्तर को लेकर अलर्ट जारी

District Collector inspected the Beethan Dam

जालोर 24 अगस्त। जल संसाधन विभाग द्वारा वणधर एवं चवरछा बांध में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
जल संसाधन खण्ड जालोर के अधिशाषी अभियन्ता वासुदेव चारण ने बताया कि रानीवाड़ा स्थित वणधर बांध का जल स्तर 3.70 मीटर(पूर्ण भराव क्षमता) के विरूद्ध 3.10 मीटर (चेतावनी स्तर) तक पहुँच चुका है जिससे सांवलावास, किरवाला, नोहरा और पुनासा ग्राम प्रभावित हो सकते हैं।
इसी प्रकार आहोर स्तिथ चवरछा बांध का जल स्तर 1.30 मीटर (पूर्ण भराव क्षमता स्तर) के विरुद्ध 1.25 मीटर  तक पहुँच चुका है। इससे थांवला ग्राम प्रभावित हो सकता है
उन्होंने आमजन को सूचित किया हैं कि वणधर व चवरछा बांध के नीचे (डाउन स्ट्रीम) के आसपास किसी भी प्रकार की गतिविधि न करें व बांध के ओवरफ्लो के डाउनस्ट्रीम में नदी व आस-पास के काश्तकार अपने पशुधन को हटा लेवें व नदी के बहाव क्षेत्र में न जावें जिससे कि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।

जिला कलक्टर ने बीठन बांध का किया अवलोकन

जिला कलक्टर निशांत जैन ने बुधवार को बीठन बांध का अवलोकन कर गेज को देखा। जिला कलेक्टर ने बांध के ओवरफ्लो डाउनस्ट्रीम, बांध की भराव क्षमता, कैचमेंट एरिया एवं प्रभावित क्षेत्र पर जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बांध की डाउनस्ट्रीम में बसे गांवों की सुरक्षा एवं आमजन को सतर्क किये जाने को लेकर उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने बांध की पाल का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर द्वारा जिले में हो रही अच्छी बरसात के मध्यनजर बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं पानी की आवक की नियमित मॉनिटरिंग करने के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जसवंतपुरा उपखण्ड क्षेत्र में बरसाती नदी-नालों के बहाव क्षेत्र पर जानकारी लेते हुए तेज बहाव वाली रपटों व नालों पर सुरक्षा इंतजाम किये जाने, संकेतक लगवाने एवं बहते जल में आमजन वाहन नहीं उतारे, इस संबंध में पुलिस व सिविल डिफेंस कार्मिकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जावें। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा पावटी के समीप बह रही नदी का भी अवलोकन किया गया।
इस दौरान जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता वासुदेव चारण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!