अति-प्रचण्ड चक्रवाती तूफान “बिपरजॉय“ को लेकर जालोर जिले में अलर्ट

जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, आमजन घर पर सुरक्षित रहे एवं सावधानी बरतें-जिला कलक्टर

जालोर 14 जून। मौसम केंद्र जयपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार अति-प्रचण्ड चक्रवती तूफान “बिपरजॉय“ को लेकर 15 से 17 जून 2023 तक थंडरस्टॉर्म गतिविधियाँ जारी रहने, मेघगर्जन के साथ तेज गति की हवाएँ चलने के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना हैं जिसको देखते हुए जिले में सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखते हुए विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिले में तेज आंधी एवं बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए आम जन से सावधानी बरतने तथा 16 व 17 जून को घरों में सुरक्षित रहने को लेकर अपील जारी की है।
जिला कलेक्टर निशांत जैन ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियो, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ईओ, डिस्कॉम सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों, सिविल डिफेंस व होमगार्ड को सतर्क रहने तथा किसी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किए जाने को लेकर निर्देशित किया है।
उन्होंने अधिकारियों से लगातार सघन फीडबैक लेते रहने तथा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था व राहत बचाव कार्यों को समय पर सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत निर्देश दिए है।
बचाव एवं राहत कार्यों के संबंध में जिला कलक्टर ने वीसी लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों सहित पुलिस, चिकित्सा, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय, जल संसाधन विभाग, नगरीय निकायों व वन विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए आपातकालीन स्थितियों में राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय रखते हुए किसी भी आपदा की स्थिति में तुरन्त कार्यवाही कर आमजन को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने एवं भोजन-पानी संबंधित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्यों के संबंध में ली बैठक
जिला कलक्टर निशान्त जैन के निर्देशानुसार जिले के जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, चितलवाना, सांचौर व बागोड़ा के उपखण्ड अधिकारियों द्वारा ब्लॉक स्तर पर अति-प्रचण्ड चक्रवती तूफान “बिपरजॉय“ की पूर्व तैयारियों के संबंध में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए आपदा बचाव व आवश्यक प्रबंधन के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिले में आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की दो टीमें तैनात
जिले में संभावित भारी बारिश, बाढ़ व तूफान से होने वाली आपदा की स्थिति से में आपदा एवं बचाव कार्य के लिए भीनमाल में एफ-4 कंपनी एसडीआरएफ की 10 सदस्य टीम तथा सांचौर में एफ-3 कंपनी एसडीआरएफ की 11 सदस्य टीम तैनात की गई है।
आपात स्थिति में आमजन इनसे करें सम्पर्क
जिला प्रशासन ने अपील जारी करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में फंसने पर आमजन स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, पुलिस विभाग के कांस्टेबल सहित स्थानीय सरकारी कार्मिकों से सम्पर्क कर सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें।
16 व 17 जून को महात्म गांधी नरेगा एवं शहरी रोजगार कार्यों का रहेगा अवकाश
महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान शिविरों का नहीं होगा आयोजन
मौसम विभाग द्वारा जिले में 16 व 17 जून को तेज आंधी, वज्रपात, तूफान व अत्यधिक भारी वर्षा जैसी गतिविधियों की संभावना के चलते जारी किए गए रेड अलर्ट को देखते हुए जिले में 16 व 17 जून को महात्धा गांधी नरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी कार्यों पर श्रमिक नियोजन नहीं किया जायेगा साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान, प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत कैंपों का आयेजन नहीं किया जायेगा।
जिला प्रशासन ने जारी की अपील
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि तेज हवा व मेघ गर्जन के दौरान घरों के अंदर रहे। उन्होंने बताया कि तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवार के पास खड़े न हो। पशुआें को खुले बाड़े में रखे तथा खूटे से नहीं बांधे।  बिजली के खम्भों के नीचे व पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें। जिन घरों में टीन शेड है, उनके गेट बंद रखे। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें तथा विद्युत खंभों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखें एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। किसी भी रूप में बिजली के तारों व उपकरणों को न छुएं तथा बच्चों को विद्युत खंभों के नजदीक न जाने दें। यदि कही तार अथवा खंभा तेज हवा से गिर गया हो तो तुरन्त इसकी सूचना विद्युत विभाग के नियंत्रण कक्ष को देवें अथवा कॉल सेंटर नंबर 18001806045 पर देवें। तेज बहाव में वाहन न उतारे तथा आपात स्थिति में टॉर्च, रैन कोट व छाते का प्रयोग करें। बैटरी से संचालित मोबाईल, इनवर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। सामजिक गतिविधियों एवं कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें।
नियंत्रण कक्षों की सूचना
जिले में बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव राहत कार्य के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष व विभिन्न विभागीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है जिन पर आमजन सूचना प्राप्त करने के साथ ही अपनी समस्या बता सकेंगे।
जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष
नंबर 02973-222216 
ब्लॉक स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष
आहोर-9649451058
भीनमाल-02969-220144
जसवंतपुरा-7426970590
सायला-02977-272070 व 9413062612
बागोड़ा– 9256261495 व 9982349038
रानीवाड़ा-02990-232067
सांचौर-02979-283280 व 9828745355
चितलवाना– 02979-286287
जल संसाधन विभाग : बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222249 व 9413852378
विद्युत  विभागजिला नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222535, 18001806045(जोधपुर डिस्कॉम), जालोर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9413359485, भीनमाल खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9413359495, सांचौर व चितलवाना के लिए नियंत्रण कक्ष नंबर 9413359487, 9251646136 व 9251646137, रानीवाड़ा खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9414374784 व सायला खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9414674797
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग : खण्ड जालोर नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222272, खण्ड भीनमाल नियंत्रण कक्ष नंबर 02969-220120 व सांचौर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 02979-283624
पुलिस विभाग : कंट्रोल रूम नंबर 100 व 02973-224031
चिकित्सा विभाग : नियंत्रण कक्ष नम्बर 02973-222246 व 02973-294455 (जिला अस्पताल जालोर),
नगर परिषद जालोर : नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222270
नगरपालिका भीनमाल : नियंत्रण कक्ष नंबर 02969-220003
नगरपालिका सांचौर : नियंत्रण कक्ष नंबर 02979-283280 व 9828745355
नगरपालिका रानीवाड़ा : नियंत्रण कक्ष नंबर 9610511051
सार्वजनिक निर्माण विभाग : जालोर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9414325353, भीनमाल खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 8135037660 व सांचौर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 7062172929
वन विभाग  : खण्ड जालोर नियंत्रण कक्ष नंबर 9549414846, जसवंतपुरा खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 7425008320, भीनमाल नियंत्रण कक्ष नंबर 9636286941, रानीवाड़ा नियंत्रण कक्ष नंबर 7742922929
error: Content is protected !!