
हाइलाइट्स
बैंक में गुणात्मक सुधार के लिए सक्रिय भागीदारी निभाए सदस्य : जिला कलक्टर
वर्ष 2022-23 में बैंक द्वारा 102.34 लाख रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है
जनहित से जुड़े मुद्दों एवं समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु 20 सदस्यों की कमेटी बैंक गठित
सवाई माधोपुर, 12 सितंबर। सवाई माधोपुर केंद्रीय सहकारी बैंक की सदस्य समितियों की 66वीं वार्षिक साधारण सभा मंगलवार को केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में बैंक के प्रधान कार्यालय परिसर में आयोजित हुई।
केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि बैंक में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सदस्य सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जब तक ग्राम सहकारी समिति के सदस्य अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित नहीं करेंगे तब तक बैंक में सकारात्मक सुधार एव सुदृढ़ीकरण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों एवं समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु 20 सदस्यों की कमेटी बैंक द्वारा गठित की गई है। उन्होंने कहा कि अगर सदस्य इस कमेटी का विस्तार करना चाहते हैं तो वे अपना नाम बैंक प्रबंधक को दे सकते हैं। उन्होंने बैंक के वर्ष 2022-23 के वार्षिक प्रतिवेदन के साथ 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष से संबंधित अंकेक्षिप संतुलन चित्र एवं लाभा हानि खाते का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि वर्ष 2022-23 में बैंक द्वारा 102.34 लाख रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है एवं वर्तमान में बैंक में 734.71 लाख रूपए के संचित लाभ में है।
प्रबन्ध निदेशक हरप्रीत कौर ने बताया कि सदस्यों द्वारा बैंक के अंकेक्षित लेखे, लाभ हानि खाता, सन्तुलन चित्र, वितीय लेखों की प्राप्त लेखा परीक्षा के अनुमोदन, विती लेखों की ऑडिट रिपोर्ट के आक्षेपों की तैयार की गई अनुपालना रिपोर्ट के अनुमोदन आदि पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उन्होंने वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया।
अपने सुझाव व समस्याएं बताई समिति अध्यक्षों एवं सदस्यों ने
पंचायत समिति मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीना ने दुर्घटना बीमा क्लेम प्रक्रिया में सरलीकरण किए जाने, समस्त समितियों में अलग से व्यवस्थापक लगाने, केवीएसएस एवं भण्डारों में अलग से प्रबंधक नियुक्त करने, काश्तकार को बैंक से अधिकतम ऋण दिलवाने, ऋण पर्यवेक्षकों के भत्तों में बढ़ोत्तरी, नवीन गठित समितियों को निःशुल्क पट्टा जारी करने जैसे सुझाव दिए। वहीं हिण्डौन क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोलंकी ने सदस्य किसानों को दिए जाने वाले ऋण की सीमा बढ़ाने, किसान सदस्यों द्वारा ऋण जमा कराने पर उनके फोन पर मैसेज भेजने की व्यवस्था कराने, किसान सदस्यों को पूर्व की भांति अल्पकालीन ऋण भी दिलाने की व्यवस्था शुरू करने जैसे सुझाव दिए। भोपुर जीएसएस टोडाभीम के प्यास सिंह मीना ने बैंक व समितियों का ऑडिट सहकारी विभाग के अधिकारियों से करवाने, समितियों के ऋण अन्तर पर ब्याज नहीं लगने जैसे सुझाव दिए। इस दौरान पूर्व विधायक हंसराज शर्मा सहित अन्य समिति अध्यक्षों एवं सदस्यों ने भी प्रशासक के समक्ष रखी।


