सहकारी समितियों में बीज सप्लाई को लेकर मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

सार

Jodhpur : सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय का निर्देश पाईवेट कंपनी से नहीं खरीदा जाएं खाद-बीज और पेस्टिसाइड, अगर निजी क्षेत्र से हुई खरीद तो होगी जांच, तीन साल पहले निजी कंपनी खरीद के मामले में बाड़मेर में हुई जांच, अब अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर ने पाली एवं जालोर जिले की केवीएसएस एवं जीएसएस में खरीद सप्लाई को लेकर मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

See also  सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय ने कृषि यंत्र खरीद की मांगी सूचना
File Photo

विस्तार

जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 21 सितम्बर | पाली एवं जालोर जिले में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियां (GSS) एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों (KVSS) में बीज सप्लाई के मामले में अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर की ओर से उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पाली एवं जालोर से 3 दिवस में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई हैं, जिसके अनुसार, पाली एवं जालोर जिले में बीज सप्लाई में किये जा रहे बड़े भ्रष्टाचार में विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता और एक निजी कंपनी से ग्राम सेवा सहकारी समितियों (GSS) एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों (KVSS) में क्रय किए गए बीज एवं भुगतान विवरण सहित शिकायत में वर्णित बिन्दुओं की सूचना मांगी गई है। गौरतलब हैं कि यह सूचना पंजीयक कार्यालय के संयुक्त रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) को की गई एक शिकायत पर चाही गई है। वही, अतिरिक्त रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर 6 जून को 7 दिवस में सूचना मांगी गई थी, परन्तु बीज सप्लाई के मामले में सूचना प्राप्त नहीं होने के चलते हाल ही में स्मरण पत्र भेजकर 3 दिवस में अनिवार्य रुप से रिपोर्ट मांगी है।

निजी क्षेत्र से खरीद पर पाबंदी

सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय द्वारा निजी क्षेत्र से पेस्टिसाइड एवं खाद-बीज खरीदने पर पाबदी लगाई हुई हैं, तत्कालीन रजिस्ट्रार सहकारी समितियां रेखा गुप्ता की ओर से 12 जुलाई 2016 को एक आदेश के जरिए समस्त अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां को निर्देशित किया गया था कि सहकारी क्षेत्र में प्राईवेट कंपनी से खाद बीज क्रय नहीं किया जाएं तथा नियम विरुद्ध अगर सहकारी समिति द्वारा खाद-बीज क्रय किया जाता हैं, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।

File Photo

निजी कंपनी से खरीदा था 61 लाख का बाजरा बीज

2021 में बाड़मेर जिले में 75 ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा निजी कंपनी से 61 लाख रुपए के बाजरा बीज खरीद करने के मामले में सहकारिता विभाग ने प्रकरण में राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 55 के तहत प्रबंध संचालक पाली अरबन को-ऑपरेटिव बैंक से जांच करवाने के निर्देश देने के उपरांत जांच अधिकारी फतेहसिंह द्वारा 22 मई 2022 को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसके मुताबिक, 75 सहकारी समितियों ने निजी कंपनी से 61 लाख रुपए के बाजरा बीज की खरीद की, जबकि सीजन समाप्ति के पश्चात भी इन सहकारी समितियों में 40 लाख से अधिक का स्टॉक शेष रह गया, जिससे समितियों को हानी हुई और जांच अधिकारी ने बीज खरीद प्रकरण में सहकारी समिति व्यवस्थापकों को जिम्मेदार ठहरा कर उनके विरुद्ध अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही करने का जांच रिपोर्ट में कहा ।

error: Content is protected !!