
सिरोही, 1 फरवरी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही द्वारा राजकीय पी.जी महाविद्यालय, सिरोही के सेमिनार हॉल में आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम डाक अधीक्षक श्रवण कुमार भाटी,अधिशासी अभियंता शंकर लाल राठौड, अतिरिक्त विकास अधिकारी युगल किशोर ढाबाई, सहायक विकास अधिकारी हरी लाल माली की उपस्थिति मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाक अधीक्षक श्रवण कुमार भाटी ने सुरक्षित निवेश के लिए सुकन्या समृद्धि योजना,पी.एल.आई, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

जिला परियोजना समन्वयक एसबीएम चांदू खान ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बीपीएल,लघु सीमांत किसान, भूमि विहीन मजदूर,विधवा, दिव्यांग परिवार के लिए शौचालय निर्माण के लिए बारह हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि खुले मे शौच से मुक्ति के लिए हर घर में शौचालय हो एवं उसका नियमित रूप से उपयोग हो । खान ने बाजार से सामान लाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक की बनी थेली के स्थान पर कपड़े की बनी थैलियों का उपयोग करने की अपील की। केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी फूलचंद गहलोत ने युवाओ को फिट रहने के लिए नियमित दिनचर्या, योग-प्राणायाम व मिलेट्स उपयोग के महत्व पर जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम में जनकल्याणकारी योजना पर मौखिक प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत दल लीला देवी तेराताली दल,पाली के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।