अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 एवं सिरोही सीसीबी का 67 वां स्थापना दिवस मनाया गया

सार 

Sirohi : सिरोही सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की स्थापना 20 मार्च 1958 में हुई थी, स्थापना से लेकर वर्तमान तक बैंक द्वारा उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए जिलें के किसानों के हित में कार्य कर रही है। वर्तमान में बैंक राशि रूपये 6.67 करोड़ के लाभ में है

बैंक का 67 वां स्थापना दिवस मनाया (Mkm News Sirohi)

विस्तार 

सिरोही, 20 मार्च । डिजिटल डेस्क । दी सिरोही सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. सिरोही प्रधान कार्यालय के सभागार भवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 एवं बैंक का 67 वां स्थापना दिवस मनाया गया। प्रबंध निदेशक पूनाराम चोयल द्वारा बताया गया कि बैंक की स्थापना 20 मार्च 1958 में हुई थी, स्थापना से लेकर वर्तमान तक बैंक द्वारा उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए जिलें के किसानों के हित में कार्य कर रही है। वर्तमान में बैंक राशि रूपये 6.67 करोड़ के लाभ में है।

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की गई है। इसी क्रम में राज्य सरकार, सहकारिता विभाग द्वारा राज्य में वर्षभर ’’अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’’ के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी पालना में आयोजन के लिये आदर्श विद्या मंदिर, सिरोही के छात्रों को बैंक में बुलाया जाकर स्वागत करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक दीपिका सोनी द्वारा जानकारी दी गई कि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के चालू खाता, बचत खाता, आरडी खाता एवं मियादी अमानत खाते खोले जाते है। मियादी अमानतों पर बैंक की अधिकतम ब्याज दर 444 दिवस के लिये 7.40 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।

बैंक द्वारा आम नागरिकों को अल्पकालीन, मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण दिये जाते है। अल्पकालीन ऋण अंतर्गत किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण, कृषक मित्र योजना ऋण, गोपालक सदस्यों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत ऋण, ग्रामीण आजीविका परिवार को ऋण, व्यापारियों को कैश क्रेडिट, कार्यशील पूंजी ऋण इत्यादि, मध्यकालीन ऋण अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को व्यक्तिगत ऋण, किसानों को खेती संबंधी कार्य के लिए किसान कल्याण ऋण, खेत पर आवास के लिए सरकार ग्रामीण आवास ऋण, महिलाओं एवं पुरूषों के समूह को स्वयं सहायता ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण इत्यादि तथा दीर्घकालीन ऋण अंतर्गत ट्रैक्टर ऋण, डेयरी ऋण, भवन निर्माण ऋण, अचल संपत्ति रहन विरूद्ध ऋण दिये जाते है। कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर छात्रावास अधीक्षक बनवारी सिंह बैंक प्रबंधक अविनाश अग्रवाल, बैंकिंग सहायक नवीन पथारिया, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, विक्रम सिंह, भरत सोलंकी, मयंक कुमार शर्मा, हरीश चैधरी, आकांक्षा मित्तल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!