सिरोही 11 अप्रैल। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही के चुनाव सर्व सहमति से सम्पन्न होने के बाद सिरोही जिला इकाई के जिला अध्यक्ष पद पर चुने गये सुरेन्द्रपालसिह पंवार का माला पहनाकर अंभिनदन किया गया ! अंभिनदन के बाद नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रपालसिह पंवार ने कहा कि मै सिरोही जिले के सभी पैक्स/ लेम्पस कर्मियों का दिल से आभार प्रकट करने के साथ आप सभी सहकार साथियों ने मुझे जिला अध्यक्ष पद की जो जिम्मेदारी दी है जो कि मै निस्वार्थ भाव से सिरोही जिले के सभी पैक्स/ लेम्पस कर्मियों के भावना की कद्र करूँगा और सबको साथ लेकर सर्व सहमति से कार्य करूगा !