सार
Sanchore : हाड़तेर ग्राम सेवा सहकारी समिति में पदस्थ व्यवस्थापक वगताराम चौधरी की सेवानिवृत्ती के उपलक्ष में दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की सांचौर शाखा परिसर में आज हुआ सेवानिवृत्ती समारोह का आयोजन
विस्तार
सांचौर । डिजिटल डेस्क | 30 नवम्बर | प्रत्येक सेवा में आए हुए हर अधिकारी-कर्मचारी की एक निश्चित समय के बाद सेवानिवृति होती है। यह प्रक्रिया का हिस्सा है। लेकिन रिटायर होने के बाद व्यक्ति खुद के लिए समय निकाल पाता है। उसे यह जीवन अपने तरीके से जीते हुए अपने शौक पूरे करना चाहिए। यह बात जालोर CCB शाखा सांचौर प्रबंधक नवीन कुमार सक्सेना ने कही। वे शाखा कार्यक्षेत्र की हाड़ेतर ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) पदस्थ व्यवस्थापक वगताराम चौधरी के रिटायरमेंट पर शाखा परिसर में आयोजित विदाई समारोह में बोल रहे थे। वही कार्यकारी ऋण पर्यवेक्षक लक्ष्मणाराम पुरोहित ने कहा कि सोसायटी के सेवाकाल में व्यवस्थापक के पास कई तरह के अच्छे बुरे अनुभव आते हैं। जिसके जरिए वह सोसायटी को नई दिशा दे सकता है। उन्होने कहा कई लोग रिटायरमेंट के बाद गुमनाम व चिंता में जीवन बिताते हैं, यह अच्छे लक्षण नहीं हैं। इसके ठीक उलट व्यक्ति को बचा जीवन खुशी व सुख से जीना चाहिए।
इस दौरान हाड़ेतर सहकारी समिति अध्यक्ष सवाराम चौधरी, बैकिंग सहायक गगन मीणा, कार्यकारी ऋण पर्यवेक्षक पोकराराम विश्नोई, लुम्बाराम चौधरी, नागजीराम चौधरी, जयरुपाराम देवासी, पूनमाराम विश्नोई, भगराज मांजू, छेन्दाराम, हरचंद देवासी, गजेन्द्रसिंह चंपावत, वासुदेव पुरोहित, दशरथ कुमार पुरोहित, बिजलाराम देवासी समेत स्टाफ के अन्य लोगों ने चौधरी की समय की पाबंदी व समर्पण भाव से कार्य करने की प्रशंसा करते हुए औरों को प्रेरणा लेने की बात कही। वही कार्यक्रम में पैक्स एवं बैंक स्टाफ की ओर से वगताराम चौधरी को पट्टू ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में व्यवस्थापक यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष बाबुलाल विश्नोई ने उपस्थित सभी कर्मचारियों सहित बैंक स्टॉफ का धन्यावद ज्ञापित किया ।