हाइलाइट्स
पटवारी हड़ताल के चलते ग्रामीण इलाकों से उठने लगी कमेटी गठन की मांग
कमेटी गठन को लेकर हाड़ेतर जीएसएस अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर को भेजा पत्र
सांचौर । डिजिटल डेस्क I 9 सितम्बर I जिले की हाड़ेतर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सवाराम चौधरी ने जिला कलेक्टर सांचौर को पत्र लिखकर सांचौर तहसील क्षेत्र में गिरदावरी करवाने एवं फसल कटाई प्रयोग के लिए कमेटी गठन करने की मांग की हैं।
समिति अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि पटवारियों की हड़ताल की वजह से न तो समय पर गिरदावरी हो रही है, और नहीं फसल कटाई प्रयोग हो रहा है। वही, क्षेत्र में बारिश नहीं होने की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी बाजरा, मूंग, तिल, ग्वार की फसलें जलकर पूरी तरह से नष्ट होने के कगार पर है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
समिति अध्यक्ष ने फसल कटाई प्रयोग का कार्य शुरु करने के लिए सहकारी समिति व्यवस्थापक, बैंक अधिकारी, बीमा कंपनी प्रतिनिधि, समिति अध्यक्ष, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सरंपच को शामिल कर एक कमेटी बनाने की मांग की है।