hyderabad । डिजिटल डेस्क | 26 फरवरी | ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन (AICBEF) के तत्वावधान में देश के सहकारी साख ढांचे से जुड़े पैक्स, अपेक्स, सीसीबी, भूमि विकास बैंक सहित अरबन बैंक के कर्मचारियों का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन तेलंगाना राज्य के हैदराबाद सीटी (Hyderabad City) के आरटीसी कल्याण मण्डपम में आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री ए.आर.रेड्डी ने किया, इस दौरान निर्धारित एजेंडा अनुसार ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन (AICBEF) की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें तमिलनाडू से वीरप्पन को अध्यक्ष, राजस्थान से आने वाले सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया । वही, आन्ध्र प्रदेश के रविकुमार महासचिव, पश्चिम बंगाल के तपन कुमार बोश को चेयरमैन, छ्त्तीसगढ़ के सी पी व्यास को उप महासचिव निर्वाचित किया गया ।
मांगो को लेकर संसद व आरबीआई पर धरना
देश के सहकारी साख व बैंकिंग क्षेत्र का एकमात्र ट्रेड यूनियन के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन में विभिन्न मांगो पर प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें सहकारी बैंकों के लिए 2 टायर लागू करने, भूमि विकास बैंकों के लिए पुनर्पूंजीकरण सहायता जारी करने, ब्याज अनुदान जारी रखने, पेंशन सुविधा लागू करने, नियमित भर्ती करने, डिजिटल बैंकिंग में प्रतिबंध हटाने, बी आर एक्ट संशोधन करने, गोल्ड लोन व एनपीए पैरामीटर उदार करने की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई, इसके साथ ही, विभिन्न मांगों को लेकर संसद व आरबीआई पर धरना मोर्चा आयोजित करने पर प्रस्ताव पारित किए गये ।