सार
Nagaur : राष्ट्रीय स्तर निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के पुरस्कृत होने पर कल स्थानीय ग्रामवासियों की ओर से समिति कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों का आम गुवाड़ में सम्मान कर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन
विस्तार
नागौर । डिजिटल डेस्क | जिले की निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति को राष्ट्रीय स्तर पर पांचवीं बार पुरस्कृत की गई हैं, दरअसल राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक महासंघ के हीरक जयंती समारोह में जिले की निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति को सुभाष यादव आवार्ड पुरस्कृत किया गया । वही राष्ट्रीय स्तर पुरस्कृत होने पर कल स्थानीय ग्रामवासियों की ओर से समिति कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों का आम गुवाड़ में सम्मान कर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस दौरान रामकरण घसवां द्वारा समिति अध्यक्ष खेमाराम बुगालिया का, वही छीतरमल कूदना ने समिति व्यवस्थापक एवं मुख्य शिल्पी सुभाषचंद्र आर्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी झूमरमल का साफा व माला पहनाने के पश्चात प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो देकर अभिनंदन किया । इसी प्रकार समिति के समस्त कार्मिकों को भी प्रमाण पत्र सहित मोमेंटो प्रदान किया गया ।
तत्पश्चात समिति के मुख्य शिल्पी सुभाषचंद्र आर्य ने कहा कि आज ही के दिन 8 दिसम्बर 2012 को उन्हें भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने अवार्ड प्रदान किया और संयोगवश 12 वर्ष बाद आज 8 दिसम्बर 2024 को निमोद ग्राम वासियों द्वारा समिति कर्मचारियों का स्वागत किया गया । इस दौरान एनसीसीबी शाखा कुचामन सिटी शाखा प्रबंधक विमलकुमार महर्षि, एईएन विकास शर्मा, किसान एवं मजदूर नेता अब्बास खान, नारायण राम दहिया, रामस्वरूप अग्रवाल, भंवरु खान सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहें ।