सार
Nagaur : निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक ने ग्रामीण आजीविका विकास परिषद मौलासर के आरोपों को बताया बेबुनियाद
विस्तार
नागौर । डिजिटल डेस्क | 8 नवम्बर | जिले की निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से राजीविका समूह के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा अनधिकृत हस्तक्षेप कर समिति के गठित समूह तोड़ने के प्रयास के संबंध में जिला कलेक्टर डीडवाना कुचामन को एक पत्र लिखा गया हैं, जिसके मुताबिक ग्रामीण आजीविका विकास परिषद मौलासर द्वारा समिति पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं, राजीविका समूह मौलासर द्वारा सहकारी समिति के गठित समूह को तोड़ने के सबंध में 23 अगस्त 2024 को समिति अध्यक्ष खेमाराम बुगालिया ने रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर को एक पत्र लिखा गया था, उसके पश्चात राजीविका मौलासर ने 27 अगस्त को एक पत्र लिखकर समिति पर राजीविका समूह से महिलाओं को हटाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया हैं ।

समिति अध्यक्ष की ओर से सहकारिता विभाग पंजीयक को भेजे गए पत्र के अनुसार निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति में वर्ष 2009-10 से स्वयं सहायता समूह के लिंकेज से करीब 3000 महिलाएं वित्त पोषण कर रही हैं । समिति ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया कि स्थानीय राजीविका कार्यकर्ता अलग से मेहनत नहीं करके हमारी समिति के पूर्व गठित समूह में ही हस्तक्षेप कर सदस्यों को राजीविका समूह से जोड़ते रहते हैं । जिससे दोहरी सदस्यता के चलते समूहों में शुद्धता नहीं बनी रहती हैं और समूह के सभी सदस्यों का वित्तपोषण रुक जाता हैं ।
10 करोड़ की सी.सी लिमिट
निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेमाराम बुगालिया की ओर से सहकारिता विभाग पंजीयक को भेजे गए पत्र के अनुसार समिति में करीब 183 स्वयं सहायता समूह लिंक हैं, जिनमें 3000 महिला सदस्य हैं, इन समूहों की बचत राशि करीब 1 करोड़ 25 लाख हैं और सी.सी.लिमिट 10 करोड़ रुपए हैं । उल्लेखनीय हैं कि निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति वरन जिले में ही नहीं बल्कि देश-प्रदेश में पैक्स की दृष्टि से अग्रणी पंक्ति में शामिल हैं, निमोद सहकारी समिति को सीसीबी नागौर द्वारा पिछले 35 वर्षो से ऋण वसूली के लिए उपलब्धि प्रमाणपत्र तो अपेक्स बैंक द्वारा 2003-04 एवं 2006-07 में कार्य दक्षता पुरस्कार दिया गया, इसके अलावा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2011-12 का उत्कृष्टत पुरस्कार तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के कर कमलों में 8 दिसबंर 2012 में निमोद सहकारी समिति को प्राप्त हुआ था। वही आने वाले 26 नवंबर को एक बार फिर नेफस्कोब की ओर से निमोद सहकारी समिति को सुभाष यादव अवार्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा ।