स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

नागौर। निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के प्रांगण में शुक्रवार को राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राईसेम) द्वारा समिति के वित्त से कड़ी बन्धित महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों/पदाधिकारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देने हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारी बैंक नागौर अधिशाषी अधिकारी गंगा राम गोदारा एवं नाबार्ड डी.डीएम. डी. के. शर्मा, सम्पर्क एन.जी.ओ. से श्रीमती सुशीला चौहान व निमोद समिति व्यवस्थापक सुभाषचन्द्र आर्य के सानिध्य में रसीदपुरा, लादडिया, बावड़ी व बांसा के 32 महिला स्वयं सहायता समूह महिला पदाधिकारियों के भाग लेने पर एक दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया,

प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रतिनिधि ब्रह्मा कुमारी सुमन दीदी ने समूह की महिलाओं को आदर्श जीवन व्यतीत करने की दिशा में प्रवचन दिया गया। राइसेम के प्रतिनिधि सुरेश चौधरी नें कार्यक्रम मे शामिल होकर अपना अमूल्य समय देने वाले समस्त लोगों का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!