सार
Kota : राज्य सरकार द्वारा सहकारिता को सशक्त बनाने की दिशा में बूंदी जिले की भेरुपुरा ओझा ग्राम सेवा सहकारी समिति को उचित मूल्य की दुकान आवंटित

विस्तार
कोटा । डिजिटल डेस्क | 5 जनवरी | संभाग के बूंदी जिले की भेरुपुरा ओझा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) में उचित मूल्य पर राशन सामग्री का वितरण करने के लिए उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ किया गया । यह दुकान राज्य सरकार द्वारा सहकारिता को सशक्त बनाने की दिशा में ग्राम सेवा सहकारी समिति को आवंटित की गई है । सहकारी समिति के अध्यक्ष पवन बैरागी ने कहा कि उचित मूल्य दुकान के संचालन से ग्रामवासियों को पारदर्शी, समयबद्ध और सुलभ रूप से राशन सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। इससे सहकारी समिति की भूमिका और अधिक मजबूत होगी तथा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। इस दौरान उपाध्यक्ष श्रीमती संजू बाई मीणा, समिति संचालक हनुमान बैरागी, चेतराम मीणा, हेमराज सैनी, रामदयाल कारपेंटर, प्रेम बाई सैनी, जगदीश शर्मा, महावीर मेघवाल, रामबाबू सैनी, आनंदीलाल सैनी, राकेश सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सहकारी समिति हित में कई निर्णय लिए
उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ करने के उपरांत ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल की बैठक का आयोजन किया यगा । जिसमें समिति के हित में जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका उद्देश्य सहकारिता के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है। आने वाले समय में समिति द्वारा कृषि, उपभोक्ता हित और ग्रामीण विकास से जुड़े अन्य कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।


