कर्मचारी समृद्धि ऋण योजना लागू

बारां, 07 नवम्बर। केंद्रीय सहकारी बैंक बारां के कार्यक्षेत्र अर्थात बारां जिले में निवास करने वाले सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं बैंक कर्मचारियों की भौतिक आवश्यकताओं, व्यवसाय वृद्धि, बच्चों की शिक्षा, शादी, सामाजिक उत्सव एवं अन्य दायित्वों के निर्वहन में सक्षमता बनाए रखने हेतु बैंक द्वारा कर्मचारी समृद्धि ऋण योजना लागू की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रबन्ध निदेशक सौमित्र कुमार मंगल ने बताया कि योजनान्तर्गत राज्य सरकार, भारत सरकार के गजेटेड अधिकारियों का अधिकतम राशि रुपये 10 लाख, नॉन गजेटेड एवं अन्य पात्रता धारकों को अधिकतम 5 लाख तक का ऋण पुनर्भुगतान क्षमता के आधार पर स्वीकृत किया जा सकेगा। कर्मचारी समृद्धि ऋण योजनान्तर्गत ऋण 11 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इच्छुक अधिकारी, कर्मचारी बैंक की निकटतम शाखा में सम्पर्क कर ऋण योजना का लाभ प्राप्त करें।

error: Content is protected !!