अखिल राजस्थान सहकारी बैंक्स अधिकारी एसोसिएशन यूनिट बारां के चुनाव संपन्न, दीनदयाल मीणा बने अध्यक्ष

कोटा । डिजिटल डेस्क | 5 जनवरी | संभाग के बारां जिले में स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के कर्मचारियों के संगठन, अखिल राजस्थान सहकारी बैंक्स अधिकारी एसोसिएशन एवं राजस्थान सहकारी बैंक कर्मचारी संघ यूनिट बारां के चुनाव लोकतांतित्रक रीति से प्रत्यक्ष मतदान पद्धति के तहत संपन्न करवाए गए । जिसमें अध्यक्ष पद पर दीनदयाल मीणा, उपाध्यक्ष पद पर हेमंत कुमार, सचिव पद पर रामरुप मीणा एवं कोषाध्यक्ष पद पर मुरारीलाल शर्मा निर्वाचित हुए । इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक यूनिट के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रबंधक रामरूप मीणा ने बताया कि इस बार यूनिट कार्यकारिणी के चुनाव नामांकन रहित उम्मीदवार वाली इस अनूठी एवं अभूतपूर्व निर्वाचन पद्धति से पूर्ण निष्पक्षता एवं शांति के साथ सम्पन्न करवाए गए।

error: Content is protected !!