- 12 लाख रुपए का मिलेगा अनुदान
- भंडारण क्षमता में होगी बढ़ोतरी
जोधपुर 1 अप्रैल 2021 । राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (National Agricultural Development Plan) के तहत भंडारण क्षमता में बढ़ोतरी करने के लिए जोधपुर खण्ङ की 18 ग्राम सेवा सहकारी समिति में 100 मेट्रिक टन क्षमता के गोदाम स्वीकृत किए हैं। सहकारिता विभाग (Cooperative Department) हर गोदाम निर्माण के लिए 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगा। जो शत-प्रतिशत अनुदान के रूप में होगी। ग्राम सेवा सहकारी समिति इस अनुदान से गोदाम निर्माण के साथ कार्यालय भवन का निर्माण भी करवाएगा। इसके बाद भी यदि अनुदान में से मिली राशि शेष् रहती है तो उससे समिति परिसर की चारदीवारी का निर्माण करवाया जा सकेगा।
कहॉ कितने गौदाम
सहकारिता विभाग ने जालोर जिले की सात ग्राम सेवा सहकारी समिति पावटा, भूति, भोरड़ा, बाला, मालगढ, निम्बला, घाणा मे सिरोही जिले की दो ग्राम सेवा सहकारी समिति वलदरा, मण्डिया में पाली जिले की छः ग्राम सेवा सहकारी समिति लौटोती, टुकड़ा, मोहराई, बांजाकुड़ी, संगावास, निम्बेड़ा कलां में बाड़मेर जिले की तीन ग्राम सेवा सहकारी समिति माधासर,बायतू भोपजी, बायतू भीमजी में गोदाम स्वीकृत किए हैं।