जोधपुर में नाबार्ड अध्यक्ष ने सैन्ट्रल कॉआपरेटिव बैंक के कार्यक्रम में भाग लिया

  • स्वंय सहायता समूह की प्रदर्शित स्टॉल का किया अवलोकन
  • 21 महिला स्वंय सहायता समूहों को ऋण वितरण किया
  • भोपालगढ शाखा भवन व बिटटू जीएसएस में बने गोदाम का शिलान्यास किया
जयपुर, 30 सितंबर। नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ. जीआर चिंतला ने गुरूवार को जोधपुर में सेन्ट्रल कॉआपरेटिव बैंक के कल्पवृक्ष होटल सभागार में आयोजित समारोह में भाग लिया।
नाबार्ड के अध्यक्ष ने समारोह के दौरान जोधपुर सीसीबी की भोपालगढ़ शाखा भवन का शिलान्यास पाली सीसीबी की बीठू जीएसएस के पैक्स एज एमएससी योजना के तहत बने गोदाम का शिलान्यास, जोधपुर सीसीबी की कलाउ जीएसएस के गोदाम का वर्चुअल लोकार्पण, सहकारी समितियों में कस्टमर हायरिंग सेन्टर का वर्चुअल उद्घाटन किया व टे्रक्टर की चांबिया सौपी
डॉ. चिंतला ने समारोह में राजीविका द्वारा प्रायोजित 21 महिला स्वंय सहायता समूह सदस्यों को 21 लाख का ऋण वितरण किया। उन्होंने नेब किसानों मारवाड एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी को आठ लाख का चैक प्रदान किया। नाबार्ड अध्यक्ष ने जोधपुर सीसीबी की जीएसएस में कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापना के तहत क्रय किए गए टे्रक्टरों एवं मारवाड़ एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी की रूरल कार्ड मोबाइल वेन के रिबिन काटने की रस्म अदा की।

नाबार्ड के अध्यक्ष ने होटल परिसर में 6 स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं की स्टॉल्स का अवलोकन किया व सराहना की।

डॉ. चिंतला ने समारोह को सबोधित करते हुए नाबार्ड देश में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कृषि, महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। नाबार्ड द्वारा किसानों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। नाबार्ड  40 वर्षो से इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड का जुड़ाव आपसे है व नाबार्ड की नीति सहकारिता व सहकारी बैंकों के हितों के केन्द्र में होती है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों को किसानों, महिलाओं के हितों के लिए और अधिक भूमिका निभानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जिस चीजें की हमने कल्पना की वह साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में देश की अधिक आबादी रहती है जो खेती पर निर्भर है, ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दिलाने की और भी प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि नाबार्ड प्रति वर्ष 70 हजार करोड़ का ऋण देता है। उन्होंने कहा कि नेब किसान 5 हजार गठन किया व इन्हे लोन देते है। समारोह को सीजीएसम नाबार्ड श्री जयदीप श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। प्रांरभ में नाबार्ड अध्यक्ष डॉ जीआर चिंतला व नेब किसान की एमडी सुशीला चिंतला का स्वागत किया गया।
जोधपुर सीसीबी एम डी श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री भोमाराम, अधिशाषी अधिकारी श्री अनिल विश्नोई, उप रजिस्ट्रार श्री सुनील विश्नोई, डीजीएम नाबार्ड रामानी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!