ब्याज अनुदान की राशि आवंटन नहीं होने के मामले में सीसीबी प्रशासक को सौंपा ज्ञापन

सार 

Jodhpur : जिले की 60 फीसदी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में पैक्स कंप्यूटराइजेशन का कार्य ठप्प : ब्याज अनुदान नहीं मिलने से संस्थापन व्यय तक पड़ रहे लाले

विस्तार 

जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 30 जनवरी | जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) को पिछले दो साल से ब्याज अनुदान की राशि का आवंटन नहीं हुआ है । इस कारण कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने और संस्थापन व्यय से लेकर ऑडिट फीस चुकाने तक के लाले पड़े हुए है । यहां तक कि केंद्र सरकार की पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना का ऑनलाइन कार्य भी 60 फीसदी से ज्यादा ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में ठप्प पड़ गया है । अब इस समस्या के निराकरण के लिए जोधपुर सहकारी पैक्स कर्मचारी यूनियन ने जिला अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं जोधपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रशासक को ज्ञापन सौंपा हैं । जिसमें बताया गया है कि जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियां किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण, खाद-बीज वितरण और राशन वितरण जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। फिर भी उन्हें समयबद्धता से ब्याज अनुदान को भुगतान नहीं किया जा रहा है । इस दौरान यूनियन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई, कानाराम पटेल, संरक्षक मंगलाराम चौधरी, मेघाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रेमाराम चौधरी, मीडिया प्रभारी प्रभु राम चौधरी, मूल सिंह राठौड़, भंवर सिंह राठौड़, सुरेश कुमार बाता, पूर्ण प्रकाश शर्मा, विशन सिंह इंदा, दिलीप सिंह जोधा सहित कार्यकारिणी के सदस्य और जिलेभर के व्यवस्थापक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ज्ञापन में उठाई गई यह मुख्य मांगें

ज्ञापन में मुख्य रूप से संस्थाओं का ब्याज खाता अलग खोलने, पूर्व में लगाए गए एरियर ब्याज को वापस लौटाने, किसानों की साख सीमा (क्रेडिट लिमिट) बढ़ाने का अधिकार ग्राम सेवा सहकारी समितियों को देने और योग्यता रखने वाले सहायक व्यवस्थापकों को समितियों का चार्ज सौंपने की मांग की गई है।

जोधपुर सीसीबी को 3 एवं 4 प्रतिशत पेटे 33 करोड़ हो चुकी आवंटित

सरकार की ब्याज मुक्त योजना के तहत जोधपुर जिले में 1 लाख 21 हजार किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से रबी व खरीफ सीजन के दौरान 900 करोड़ का फसली सहकारी ऋण मुहैया करवाया जाता है । इस ऋण का समय पर चुकारा करने पर संबंधित केंद्रीय सहकारी बैंक और ग्राम सेवा सहकारी समितियों को राज्य सरकार द्वारा 4 प्रतिशत एवं भारत सरकार द्वारा 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाता है । इसके क्रम में दिसंबर 2024 से लेकर अब तक राजस्थान राज्य सहकारी बैंक द्वारा जोधपुर केंद्रीय सहकारी बैंक को करीब 33 करोड़ की राशि आवंटित की गई है । इसमें से वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान पेटे करीब 24 करोड़ की राशि तथा 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान पेटे 9 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है ।

error: Content is protected !!