जालोर जिले में इफको की ओर से उपलब्ध कराएं गए दो ड्रोन

सार

Jalore News : किसान अब ड्रोन से 100 रूपये प्रति बीघा की दर से फसलो पर छिडकाव करवा सकेंगें

विस्तार

जालोर । डिजिटल डेस्क | 29 मई | कृषि क्षेत्र में नवाचार करते हुए इफको ने ड्रोन से फसलों पर छिडकाव करने की शुरूआत करवाई हैं, अब इसका लाभ जल्द ही किसानों को मिलने लगेंगा। जालोर जिले का पहला ड्रोन उम्मेदाबाद ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं दूसरा ड्रोन सायला कृषक उत्पादन विपणन सहकारी समिति (एफपीओ) को मिला है। इफको के जालोर के वरिष्ठ क्षैत्रीय प्रबन्धक निर्भय चौधरी ने बताया कि जालोर जिले के दोनों ड्रोन पायलटों को माह जनवरी में गुड़गांव में 15 दिन का प्रशिक्षण दिलवाया गया था। इस ड्रोन से 1 घण्टे में 15 से 20 बीघा जमीन पर छिडकाव किया जा सकता हैं। वहीं ड्रोन से छिडकाव करने पर पुरी फसल में कम पानी में एक साथ सामानान्तर छिडकाव होगा, ड्रोन से 13 फीट चौड़ा दायरा लेकर सभी पौधो के कवर करते हुए फसल के आकार के अनुसार उडाया जा सकता हैं। ड्रोन की मदद से किसान एक दिन 15 हैक्टयर तक उरर्वक व दवाईयां का छिडकाव करवा सकेंगें।

खेती में कम खर्चा और मुनाफा ज्यादा

उम्मेदाबाद समिति व्यवस्थापक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि ड्रोन से छिडकाव करने की लागत 600 रूपये हैं, जबकि अन्य छिडकाव के साधनों में 800 से 1000 रूपये तक का खर्चा आता है। साथ ही ड्रोन से छिडकाव से समय की भी बचत होगी। तथा पर्यावरण, जल व किसान का स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा।

ड्रोन से छिडकाव के लिए कराना होगा पंजीकरण

ड्रोन से फसलो पर छिडकाव हेतु IFFCO KISAN UDAY APP बनाया गया है। इस एप पर कोई भी किसान ड्रोन छिडकाव के लिए पंजीकरण करवा सकता है। किसान द्वारा पंजीकरण करवाने के बाद ड्रोन पायलट के पास सूचना जायेगी। इसके बाद ड्रोन पायलट किसान से सम्पर्क कर छिडकाव कि दिनांक व समय निर्धारित करेगें। इसी के साथ किसान ड्रोन से छिडकाव के लिए ड्रोन पायलट श्री मधुसूदन शर्मा उम्मेदाबाद मो. 8003111185 व दिनेश कुमार सायला एफपीओ मो. 7742439726 पर सीधा सम्पर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!