सीसीबी में प्रबंधक से लेकर बैकिंग सहायक के हुए तबादले

File Photo

जालोर । डिजिटल डेस्क | 15 जून | जिले में संचालित केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) ने स्टाफ की अति अल्पता और प्रशासनिक कारणों से प्रबंधक से लेकर बैकिंग सहायक तक के तबादले किए, सीसीबी (CCB) प्रबंध निदेशक (M.D.) की ओर से जारी की गई तबादला सूची में 3 प्रबंधक और 3 बैकिंग सहायक के तबादले किए गए हैं. जिसमें विवेक उपाध्याय बैकिंग सहायक ऋण अनुभाग प्रधान कार्यालय को अपने मौजूदा काम के साथ स्थापना अनुभाग प्रधान कार्यालय के बैकिंग सहायक का भी अतिरिक्त कामकाज सौंपा गया है. इसी तरह महेन्द्रसिंह को सांयकालीन शाखा में प्रबंधक के साथ-साथ कैडर अनुभाग प्रधान कार्यालय जालोर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इसके अलावा पुखराज आर्य को मेंगलवा शाखा में शाखा प्रबंधक, अमित गहलोत को मुख्य शाखा जालोर में शाखा प्रबंधक बनाया गया हैं, वही, प्रधान कार्यालय जालोर के बैकिंग सहायक पारस मीणा को आहोर शाखा का कार्य. शाखा प्रबंधक, सायला शाखा के बैकिंग सहायक मोहित दवे को बैकिंग सहायक लेखा एवं वित्त, आयोजन एवं विकास कैडर अनुभाग प्रधान कार्यालय जालोर में बैकिंग सहायक, तो मोहित दवे के स्थान पर श्रीमति पूनम शर्मा को बैकिंग सहायक शाखा सायला में लगाया गया है।

जिला बंटवारा नीति सीसीबी तक पहुंची

केन्द्रीय सहकारी बैंक में भी राज्य सरकार की जिला बंटवारा नीति साफ झलकने लगी हैं, सीसीबी की ओर से सांचौर जिले की परिधि में संचालित शाखाओं में तबादलों से परहेज नजर आ रहा हैं, तो छह माह में दूसरी बार जारी तबादला सूची में सांचौर जिला परिधि में संचालित अरणाय, चितलवाना, सांचौर, धुम्बड़िया, रानीवाड़ा शाखा में सालो से एक ही जगह कार्यरत प्रबंधक एवं बैकिंग सहायकों का तबादला बैंक प्रबंधन की ओर से नहीं किया जा रहा हैं, जबकि जालोर जिले की परिधि में संचालित शाखाओं में निरतंर प्रबंधक एवं बैकिंग सहायकों को इधर-से-उधर दौड़ाया जा रहा है, वही, चितलवाना, सांचौर, अरणाय शाखा में वर्षो से एक ही जगह कार्यरत शाखा प्रबंधक और बैकिंग सहायकों के तबादलों पर सीसीबी बैंक प्रबंधन ने मौन धारण कर लिया है। गौरतलब हैं कि केन्द्रीय सहकारी बैंक की चितलवाना शाखा में बैकिंग सहायक को स्टाफ की कमी का हवाला देकर कार्य. शाखा प्रबंधक पिछले डेढ़ साल से बनाया हुआ है, जबकि पिछले चार साल से वह बैकिंग सहायक के पद पर रहते हुए भी चितलवाना शाखा में ही कार्यरत हैं, मानो इसे इत्तफाक कहें या बैंक प्रबंधन की कोई रणनीति, जो इस शाखा प्रबंधक के तबादले को लेकर सुत्रो की सीसीबी में कोई बात सुनने तक को तैयार नहीं हैं,

error: Content is protected !!