
जालोर । डिजिटल डेस्क | 9 अक्टूबर | दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की सांचौर शाखा में तैनात शाखा प्रबंधक नवीन कुमार सक्सेना का स्थानांतरण महज 24 घंटे बाद निरस्त कर दिया है। सीसीबी प्रबंधन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रशासनिक कारणों से शुक्रवार को 4 शाखा प्रबंधकों का तबादला किया गया था । वही, शनिवार को बैंक प्रबंधन ने पूर्व में जारी किए तबादला आदेश में से सांचौर शाखा प्रबंधक नवीन कुमार सक्सेना का तबादला निरस्त किया है।