आदेश की अवहेलना कर थमाया जा रहा व्यवस्थापक को सहकारी समिति का अतिरिक्त कार्यभार

Demo Photo

जालोर । डिजिटल डेस्क | 15 जनवरी | राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायत यानि विधानसभा तक गुंजने वाली बालवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति में रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर के आदेश की अवहेलना कर व्यवस्थापक को अतिरिक्त चार्ज  दिया गया है। हाल ही में केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिशासी अधिकारी सुनिल वीरभान के हस्ताक्षर से जारी हुए आदेश के मुताबिक, विशनगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक मूलेन्द्रसिंह को बालवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के साथ-साथ बालवाड़ा सहकारी समिति में कार्यरत सहायक व्यवस्थापक चम्पालाल जीनगर को लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण निलंबित कर दिया है। गौरतलब हैं कि रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर के तत्कालीन अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैकिंग) भोमाराम ने 6 नवम्बर 2020 को एक आदेश जारी कर एक व्यवस्थापक को दो से अधिक समितियों का कार्यभार नहीं सौंपने के निर्देश जारी किए गए थे । हालांकि बालवाड़ा समिति में व्यवस्थापक पद का अतिरिक्त कार्यभार मूलेन्द्रसिंह को दिया गया है। वही, मूलेन्द्रसिंह के पास पहले से नरसाणा और विशनगढ़ सहकारी समिति का चार्ज भी है।

error: Content is protected !!