फसली ऋणों की वसूली में उत्कृष्ट निष्पादन करने पर सीसीबी की आमसभा में जिले की 23 सहकारी समितियां एवं अमानत संग्रहण में सराहनीय कार्य करने पर 2 मिनी सहकारी बैंक सम्मानित
जालोर । डिजिटल डेस्क | 8 अक्टूबर | केन्द्रीय सहकारी बैंक की साधारण सभा में प्रबन्ध निदेशक एवं उप रजिस्ट्रार द्वारा बैंक की सभी शाखाओं के अधीनस्थ ग्राम सेवा सहकारी समितियों में वसूली एवं व्यवसाय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य कर शाखा स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाली अरणाय, भंवरानी, बोरटा, शिवपुरा, चैनपुरा, सामतीपुरा, चांदुर, मेंगलवा, लुर, धानोल, सायला, कोड़ तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली भूति, मालवाड़ा, मिण्डवास, चितलवाना, नरसाणा, डुडसी, दादाल, माडोली, कल्याण मालवाड़ा, बाकरा, प्रतापपुरा एवं शाखा स्तर पर अमानत वृद्धि में प्रथम स्थान पर रहने वाली काम्बा मिनी सहकारी बैंक और द्वितीय स्थान पर रहने वाली सियाणा मिनी सहकारी बैंक के अध्यक्ष को साफा पहनाकर तथा समिति व्यवस्थापक को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जोधपुर खंड में सर्वाधिक ऋण वसूली
कल संपन्न हुई वार्षिक आमसभा में जिलेभर से करीब 23 सहकारी समितियों को सम्मानित किया गया । उनको केवल ऋण वसूली के लिए ही सम्मानित किया गया । इसी बीच आश्चर्य की बात यह हैं कि जिले की नरसाणा ग्राम सेवा सहकारी समिति ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग 11 करोड़ से अधिक की ऋण वसूली करने के बावजुद धुम्बड़िया शाखा स्तर पर ही बैंक प्रबंधन द्वारा द्वितीय स्थान पर समिति को रखा गया है। आपकों बता दें कि जालोर जिले में ही नहीं बल्कि पुरे जोधपुर खंड की सहकारी समितियो में से नरसाणा सहकारी समिति द्वारा की गई ऋण वसूली सर्वाधिक वसूली में से एक है।
शिवपुरा और मालवाड़ा समिति सम्मानित
वार्षिक आमसभा के दौरान सीसीबी चितलवाना शाखा कार्यक्षेत्र की शिवपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा ऋण वसूली की वार्षिक मांग 3 करोड़ 46 लाख के मुकाबले 3 करोड़ 37 लाख यानि 97.57 प्रतिशत की वसूली कर शाखा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसके लिए समिति अध्यक्ष सागरदान चारण और समिति व्यवस्थापक करनाराम विश्नोई को सम्मानित किया गया ।
इसी प्रकार, इसी प्रकार, अरणाय शाखा की मालवाड़ा समिति में वार्षिक मांग 2 करोड़ 94 विरुद्ध 2 करोड़ 63 लाख की वसूली करने पर बैंक प्रबंधन द्वारा समिति अध्यक्ष हेमाराम विश्नोई एवं अरणाय शाखा के कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक और मालवाड़ा समिति व्यवस्थापक तेजाराम देवासी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।