आहोर केवीएसएस के 58 लाख रुपए का भुगतान शेष

File Photo

जालोर । डिजिटल डेस्क | 10 जुलाई | जिले की आहोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी (KVSS) के वर्ष 2017 से लेकर 3 जुलाई 2024 तक 58 लाख 30 हजार 17 रूपये का भुगतान शेष हैं, आहोर विधायक (Ahore MLA) छगनसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा सत्र में नियम 131 के अंतर्गत आहोर केवीएसएस की बकाया राशि को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया था, जिसके प्रतिउत्तर में सहकारिता विभाग (Cooperative Department) द्वारा कहा गया कि आहोर केवीएसएस के वर्ष 2017 से लेकर 31 मार्च 2024 तक समर्थन मूल्य दलहन-तिलहन खरीद मद में हैण्डलिंग एवं परिवहन के 66 लाख 56 हजार 650 रूपये का भुगतान शेष था, जिसमें से वर्ष 2024-25 में आहोर केवीएसएस को 8 लाख 26 हजार 633 रूपये का भुगतान करने के उपरान्त 3 जुलाई 2024 तक 55 लाख 30 हजार 17 रुपए का भुगतान बकाया है, वही, रबी 2023 में समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत सरसों एवं चना खरीद पेटे नेफेड से प्राप्त राशि के आधार पर कमीशन मद में 50 प्रतिशत राशि 1.85 लाख रुपए आहोर केवीएसएस को भुगतान किया जाना भी प्रक्रियाधीन है।

सहकारिता विभाग ने बताया कि केन्द्रीय नोडल एजेन्सी नेफेड द्वारा समर्थन मूल्य दलहन-तिलहन खरीद में हैण्डलिंग एवं परिवहन तथा कमीशन मद में राजफैड को भुगतान किया जाता है तथा नेफैड से भुगतान प्राप्त होने में समय लगने की स्थिति में समितियों को भुगतान करने में विलम्ब हो जाता है, वही, राजफैड को नेफेड से पुनर्भरण प्राप्त होने पर आहोर केवीएसएस को भुगतान कर दिया जाएगा ।

बजट के अभाव में नहीं किया भुगतान

सहकारिता विभाग की ओर से विधायक को लिखित में दिए गए प्रतिउत्तर के मुताबिक, कार्यालय जिला रसद अधिकारी जालौर के रिकार्ड के अनुसार आहोर केवीएसएस के 31 मार्च 2023 से पूर्व के 9 लाख 3 हजार 23 रुपए के बिल बकाया है, वही, वर्ष 2023-24 के 4 लाख 69 हजार 476 रुपए बकाया है, जिनका कार्यालय में बिल देरी से प्राप्त होने, बजट आवंटन पत्र में अन्य योजना के दावों का भुगतान नहीं किये जाने के निर्देश होने, कार्यालय में सूचना सहायक एवं जिला रसद अधिकारी का पद रिक्त होने एवं बजट के अभाव में भुगतान नहीं किया गया, विभाग ने कहा कि बजट की उपलब्धता अनुसार अतिशीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा ।

error: Content is protected !!