मुख्य समारोह में राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने ध्वजारोहण किया

  • कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित
  • जालोर जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
परेड की सलामी लेते हुए मंत्री सुखराम बिश्नोई।

जालोर । 26 जनवरी I जालोर में राज्यमंत्री राजस्व एवं श्रम, कारखाना एवं बायलर्स, श्री सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। सुखराम बिश्नोई ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने राज्यपाल के नाम का संदेश पढ़कर सुनाया। मुख्य समारोह में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जेनिया सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मंत्री सुखराम बिश्नोई ने गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा आमजन की पीड़ा को समझते हुये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाकर आमजन को राहत पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण एवं विकास के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होने विगत तीन वर्षो में जालोर जिले में किये गये विकास कार्यो पर संक्षिप्त प्रकाश भी डाला। उन्होने कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिये आमजन को सावधानी बरतने की अपील की।

विभिन्न विभागों की झांकिया भी निकाली गई

कोरोना महामारी एवं अन्य विषयो पर आमजन को जागरुक करने के लिए विभिन्न विभागों ने आकर्षक झांकिया भी निकाली । झांकियों में उप वन संरक्षक विभाग द्वारा घर घर औषधि योजना, जलदाय विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय द्वारा शिक्षाप्रद, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण की और बढते कदम, बाल अधिकारिता विभाग द्वारा शिशु पालना गृह, रसद विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बंधित अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों से आमजन को रूबरू करवाया गया। इन झांकियों में शिक्षा विभाग की झांकी को प्रथम एवं बाल अधिकारिता विभाग की झांकी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ

उत्कृष्ट काम करने पर सम्मानित करते हुए।

समारोह में 65 व्यक्तियों को किया सम्मानित

जिले मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 65 लोगों को राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों व गाइडलाइन के तहत मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!