
जालोर । डिजिटल डेस्क | 4 जुलाई | जिले की केशवना ग्राम सेवा सहकारी समिति के निलंबित व्यवस्थापक आशाराम मेघवाल को बैंक एवं समिति स्तर से जीवन निर्वाह भत्ता नहीं दिया जा रहा हैं, आशाराम का कहना हैं कि उनके द्वारा कई बार केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को एवं केशवना ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष को अवगत करवाने के बाजवुद जीवन निर्वाह भत्ता नहीं दिया जा रहा हैं, जबकि इस संबंध में आशाराम द्वारा अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर को भी 16 जुलाई 2021 को पत्र लिखा गया था, लेकिन आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं ।