सार
Jalore : इफको राजस्थान के राज्य विपणन प्रबंधक सुधीर मान के आज जालोर प्रवास के दौरान राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन द्वारा जिले में उर्वरक टैंगिग नहीं करने को लेकर सौंपा गया एक पत्र

विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क | 26 अगस्त | जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में मांग के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध करवाने और यूरिया एवं डीएपी उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग नहीं को लेकर आज राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) की ओर से इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-आपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) राजस्थान के राज्य विपणन प्रबंधक (State Marketing Manager) सुधीर मान को यूनियन जिला अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत के नेतृत्व में एक पत्र सौंपा गया । जिसके मुताबिक, जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-आपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) की यूरिया एवं डीएपी की मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं की जाती हैं। साथ ही, पत्र में बताया गया कि यूरिया एवं डीएपी की आपूर्ति के समय अन्य उत्पादों की टैंगिग के चलते उत्पादों की बिक्री नहीं होती हैं, जिससे वह उत्पाद ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में डम्प पड़े रह जाते हैं । जबकि, एफसीओ 1985 एवं उर्वरक संचलन आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत आपूर्तिकर्ता एवं विनिर्माता कम्पनियों द्वारा यूरिया एवं डीएपी के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग नहीं की जा सकती हैं । अब यूनियन ने जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों को मांग के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध करवाने और उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग नहीं करवाने की मांग की हैं। इस दौरान आहोर ब्लॉक अध्यक्ष खेतपालसिंह बालोत, तेजसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहें ।