

जालोर । डिजिटल डेस्क | 29 मई | जिले की केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) शाखा रामसीन में जेठाराम मेघवाल को कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक (L.S.) बनाया गया हैं । उनकी अनुशंसा सीसीबी रामसीन शाखा प्रबंधक द्वारा की गई, जिसके क्रम में सीसीबी शाखा के ऋण वितरण, वसूली एवं अवधिपार ऋणों की वसूली को लेकर अग्रीम आदेशों तक सिकवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक जेठाराम मेघवाल को कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक का कार्यभार दिया गया हैं । इसके लिए सीसीबी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ऋण पर्यवेक्षक को माहवार वेतन भत्ते समिति द्वारा एवं कार्यवाहक भत्ता बैंक द्वारा देय होगा । साथ ही, आदेश में चार्ज प्राप्त करने के उपरांत रामसीन शाखा अंतर्गत संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों का कार्य विधिवत रुप से संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं । गौरतलब हैं कि जेठाराम वर्तमान में सिकवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति में मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक पद पर कार्यरत हैं, इनके व्यवस्थापक दायित्व निर्वहन के चलते आज सिकवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति से जुड़े किसान सदस्यों को सहकारिता विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हैं । वर्षो से सहकारी आंदोलन की सर्वश्रेष्ठ पहचान बनी सिकवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत कस्टम हायरिंग केंद्र के माध्यम से भी किसानों को सस्ती दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराएं जा रहें हैं ।