जालोर संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 93.36 प्रतिशत मतदान सांचौर के पथमेड़ा में 

लोकसभा आम चुनाव-2024

जालोर 27 अप्रेल। जालोर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत शुक्रवार को हुए मतदान में सांचौर विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दायां कमरा पथमेड़ा(मतदान केन्द्र संख्या 309) में सर्वाधिक 93.36 प्रतिशत मतदान हुआ वही सांचौर विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नं. 3 सांचौर (मतदान केन्द्र संख्या 288 सांचौर में न्यूनतम 18.91 प्रतिशत मतदान हुआ। 
जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि आहोर विधानसभा में सर्वाधिक मतदान राउप्रावि हववंतगढ़ (मतदान केन्द्र सं. 91) में 82.16 प्रतिशत व न्यूनतम राउमावि बायां भाग मेडा उपरला (217) में 34.73 प्रतिशत मतदान हुआ। जालोर विधानसभा में सर्वाधिक मतदान राउप्रावि कोलर (199) में 86.72 प्रतिशत व न्यूनतम राउमावि पुराना भवन बायां भाग कमरा नं नं. 2 माण्डवला (187) में 36.73 प्रतिशत मतदान हुआ। भीनमाल विधानसभा में सर्वाधिक राउप्रावि मामा नाड़ी सेवड़ी (89) में 83.66 प्रतिशत व न्यूनतम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धानसा कमरा नं. 5 (192) में 31.84 प्रतिशत मतदान रहा तथा रानीवाड़ा विधानसभा में सर्वाधिक राप्रावि वगतपुरा (155) में 90.30 प्रतिशत व न्यूनतम राउमावि दायां कमरा डोरडा (229) में 40.33 प्रतिशत मतदान हुआ ।
 इसी प्रकार सिरोही विधानसभा में सर्वाधिक राउप्रावि वडेली (मतदान केन्द्र सं.-246) में 86.76 प्रतिशत व न्यूनतम राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय (198) में 38.15 प्रतिशत मतदान, पिण्डवाडा-आबू विधानसभा में राप्रावि रनोरा (208) में 86.36 प्रतिशत व न्यूनतम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (एडिशनल कैम्पस सेन्ट्रल पार्ट) पिण्डवाड़ा (30) में 39.02 प्रतिशत मतदान हुआ तथा रेवदर विधानसभा में सर्वाधिक राउप्रावि बायां भाग रेडवाकलां (191) में 89.44 प्रतिशत व न्यूनतम मतदान मुथा रा.व.आदर्श राउमावि दायां भाग (5 ) निम्बज में 40.13 प्रतिशत मतदान हुआ। 
error: Content is protected !!