सार
Jalore : केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक नारायणसिंह चारण ने सीसीबी की धुम्बड़िया शाखा में बैठक के दौरान शाखा कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवसाय विविधिकरण को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय सहकारी समितियों की सदस्यता लेने के लिए समितियों के व्यवस्थापकों को किया निर्देशित

विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क । 11 अप्रैल । केंद्रीय सहकारी बैंक की धुम्बड़िया शाखा में आज सीसीबी प्रबंध निदेशक नारायणसिंह चारण द्वारा शाखा कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के समस्त व्यवस्थापकों की एक संयुक्त बैठक ली गई, जिसमें प्रबंध निदेशक नारायणसिंह द्वारा राज्य सरकार की ब्याज मुक्त योजना में निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति कर अधिकाधिक किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण वितरित कर लाभांवित करने के साथ खरीफ सीजन में वितरित ऋण एवं अवधिपार ऋणों की समयबद्धता से वसूली करने और केंद्र सरकार की पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना को प्राथमिकता देने सहित राज्य सरकार की राजस्थान सहकार गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में पात्र गोपालकों को लाभान्वित करने तथा कॉमन सर्विस सेन्टर, जन औषधि केंद्र, खाद-बीज का लाभ भी किसानों को देने के निर्देश दिए गए ।

साथ ही, ग्राम सेवा सहकारी समितियों में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में व्यवसाय विविधिकरण को बढ़ावा देने और भारतीय बीज सहकारी समिति, राष्ट्रीय जैविक सहकारी संगठन की सदस्यता लेने के अलावा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों का ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान धुम्बड़िया शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार, ऋण पर्यवेक्षक डायाराम देवासी, बागोड़ा व्यवस्थापक रमेश कुमार, चैनपुरा व्यवस्थापक वेणीदान चारण सहित समस्त सहकारी समितियो के व्यवस्थापक उपस्थित रहें।