सार
Jalore : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर किसानों को मिली राहत, बैंक में उमड़ी भीड़, जालोर जिले में अवधिपार ऋणी कृषकों को मिलेगी 67.27 करोड़ की ब्याज राहत

विस्तार
जालोर | 22 मई | डिजिटल डेस्क | राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा घोषित “मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26” प्रदेशभर में किसानों को राहत पहुंचाने में सफल हो रही है। जालौर सहित जोधपुर संभाग के जिलों में इसका प्रभाव स्पष्ट दिखाई देने लगा है।
पिछले कई वर्षों बाद जालौर सहकारी भूमि विकास बैंक में इन दिनों किसानों की भारी आवाजाही देखी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान सुबह से ही लाइन में लग रहे हैं। बैंक के कैश काउंटर पर इतनी व्यस्तता बढ़ गई है कि शीघ्र ही नोट गिनने की मशीन खरीदने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। 20 मई, 2025 तक 95 ऋणी किसानों ने मात्र 49 लाख रुपये की नकद राशि जमा कराकर योजना के तहत 1.10 करोड़ रुपये की राहत प्राप्त की है। जिले में 5800 से अधिक किसान इस योजना के लिए पात्र हैं। राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए किसान बार-बार मुख्यमंत्री व सरकार का आभार जता रहे हैं।

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 12 मार्च, 2025 को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस योजना की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य ऋणग्रस्त किसानों को राहत देकर उन्हें फिर से आर्थिक मुख्यधारा में जोड़ना है। इस उद्देश्य हेतु 200 करोड़ रुपये का बजट राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु इसे पोर्टल आधारित प्रणाली से जोड़ा गया है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे। नियमित आधार पर राज्य, जिला और खंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके, इसके लिए जानकारी अभियान भी चलाया जा रहा है।
जोधपुर संभाग में 8200 किसानों पर 170 करोड़ का बकाया
जोधपुर संभाग के सात जिलों में कार्यरत जिला सहकारी भूमि विकास बैंकों में लगभग 8200 ऋणी किसानों पर 170 करोड़ रुपये अवधिपार बकाया है। यदि ये किसान 62 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान करते हैं, तो राज्य सरकार की ओर से 108 करोड़ रुपये की ब्याज राहत दी जाएगी। जालोर जिले में ऋणी कृषकों का 98.96 करोड़ का ऋण अवधिपार हो गया है। मुख्यमंत्री ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 योजना के तहत जिले में 67.27 करोड़ की ब्याज राहत जालोर के अवधिपार बकाया ऋणियों को देय होगी।
“सभी पात्र किसानों से आग्रह है कि वे अपनी नजदीकी शाखा में जाकर योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। राज्य भूमि विकास बैंक के अधिकारी व बैंक सचिव भी समय-समय पर किसानों से सीधे संपर्क कर योजना की जानकारी दे रहे हैं।
– शुद्धोधन उज्ज्वल अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, खण्ड जोधपुर