पैक्स व्यवस्थापक को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

जालोर । डिजिटल डेस्क | 31 जुलाई | जिले की मेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) के व्यवस्थापक जब्बरगिरी गोस्वामी गुरुवार 31 जुलाई को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर पैक्स सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं । इस मौके पर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की रानीवाड़ा शाखा में उनकी सेवानिवृत्ती पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें ऋण पर्यवेक्षक गणतपसिंह बालोत ने कहा कि प्रत्येक सेवा में सेवानिवृत्ति होना एक सामान्य प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया से सभी को गुजरना पड़ता है. उन्होंने सेवानिवृत्त व्यवस्थाक जब्बरगिरी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की ।

साथ ही, विदाई समारोह में सेवानिवृत्त जब्बरगिरी ने कहा कि जालोर जिले की मेड़ा पैक्स के कार्यकाल में जो सहयोग-सम्मान बैंक और किसानों से मिला है, उसे कभी नहीं भूल पायेंगे । इस दौरान शाखा प्रबंधक जितेन्द्र सिंह, बैकिंग सहायक मनीश फुलवानी, डूंगरी व्यवस्थापक नरेश वैष्णव एवं मेड़ा सहकारी समिति अध्यक्ष ने भी उनके व्यवहार और कार्यकुशलता की सराहना की ।

error: Content is protected !!