किराये के भवन में चल रहा सहकारिता विभाग का उप रजिस्ट्रार कार्यालय

जालोर । डिजिटल डेस्क | 7 फरवरी | जिला मुख्यालय पर सहकारिता विभाग (Cooperative Department) का उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां एवं रजिस्ट्रार (संस्थाऐं) कार्यालय किराये के पुराने मकान में संचालित हो रहा है। इस कार्यालय के अधीन जिले में कार्यरत सहकारी संस्थाओं से संबंधित रिकॉर्ड संधारित रहता है। यहां, सहकारी संस्थाओं से लेकर सामाजिक संस्थाओं से संबंधित कार्य के लिए जिलेभर के आमजन की आवाजाही रहती है। किराये का मकान पुराना होने के चलते इसकी दीवारों में दरारें आने लग गई है। वहीं, बरसात के मौसम में छत टपकने की आंशका भी रहती है। इससे कार्यालय में संधारित रिकॉर्ड भीग कर खराब होने का अंदेशा कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों में रहता है।
आखिर कब बनेगा सहकार भवन ?
उप रजिस्ट्रार कार्यालय ही नहीं, अपितु विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां कार्यालय भी किराये के मकान में संचालित है। जिला मुख्यालय पर सहकार भवन नहीं होने से सहकारिता विभाग के इन कार्यालयों का संचालन अलग-अलग जगहों पर हो रहा है। जबकि, कई जिलों में सहकार भवन में सहकारिता विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय एक ही छत के नीचे संचालित हो रहें है।

सहकार भवन के लिए जमीन तक नहीं
जालोर जिला मुख्यालय पर सहकार भवन बनाने की पहल न तो जनप्रतिनिधियों ने की है, और न ही, उच्च अधिकारियों ने की है। वही, जिला मुख्यालय पर सहकार भवन बनाने की बात तो दूर, जिला मुख्यालय जालोर पर सहकार भवन के नाम से जमीन तक आंवटित नहीं है।