साख सीमा नवीनीकरण की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाने की मांग

सार

Jalore News : सहकारी समितियों पर काम के बोझ के चलते राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जालोर जिला अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन

विस्तार

जालोर | डिजिटल डेस्क | 29 मई । जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) द्वारा किसानों को खरीफ सीजन के दौरान ऋण वितरण का कार्य किया जा रहा हैं, इसके साथ ही, बकाया ऋणों की वसूली का कार्य चल रहा हैं, वही, अपेक्स बैंक (Apex Bank) और केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) से प्रदत्त निर्देशानुसार, जिन कृषकों की साख सीमा 1 अप्रैल 2019 से 30 मार्च 2020 के मध्य स्वीकृत की गई थी, उनका नवीनीकरण 30 जून तक करने के निर्देश हैं,
राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जालोर की ओर से जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रबंध निदेशक (M.D.) को ज्ञापन सौंपाकर अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण की साख सीमा नवीनीकरण कार्य 30 सितम्बर तक बढ़ाने की मांग की हैं, साथ ही, ज्ञापन में कहा कि पहले किसानों की साख सीमा का नवीनीकरण करने और उसके पश्चात ऋण वितरण करने से लक्ष्यों की पूर्ति नहीं हो पाएगी, वही, जिले में पैक्स कंप्यूटीकरण का कार्य प्रस्तावित होने के साथ-साथ वर्ष 2024-25 की ऑडिट का कार्य भी करवाना हैं, जिसके चलते ऋण वितरण और वसूली कार्य प्रभावित होगें ।

पुरानी साख के अनुसार ऋण वितरण

राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष हनुमानसिंह राजातव ने बताया कि संघ को जानकारी मिली हैं कि राजस्थान के अधिकांश जिलों में पुरानी साख सीमा के आधार पर 30 सितम्बर तक ऋण वितरण किया जाएगा, जिले में भी साख सीमा नवीनीकरण की अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही हैं, जिससे सहकारी समितियों में पड़ने वाले दैनिक कार्या के अतिभार से राहत मिल सकें ।

error: Content is protected !!