फसली सहकारी ऋण वितरण और वसूली कार्य का होगा बहिष्कार, 24 मई तक का दिया गया अल्टीमेटम

जालोर | डिजिटल डेस्क | 20 मई । जिले में करीबन डेढ़ लाख किसानों को रबी और खरीफ सीजन में आठ सौ करोड़ से ज्यादा का फसली सहकारी ऋण वितरण (CropLoan) करने वाली ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs) ऋण वितरण, वसूली सहित अन्य कार्यों का बहिष्कार करने वाली हैं, राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (RSKS) के जिला अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत की ओर से अल्टीमेटम दिया गया हैं कि अगर इस सप्ताह यानि 24 मई तक जिला स्तरीय संगठन की ओर से दिए गए ज्ञापन पर सीसीबी (CCB) की ओर से संज्ञान नहीं लिया जाता हैं, तो जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs) द्वारा ऋण वितरण, वसूली व अन्य कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया जाकर केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रधान कार्यालय को ज्ञापन दिया जाएगा । साथ ही, राजावत ने प्रधान कार्यालय जालोर में 24 मई को सुबह 11.30 बजे जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी सहित प्रत्येक शाखा के ब्लाक अध्यक्ष व ब्लाक महामंत्री को उपस्थित होने का कहा हैं । गौरतलब हैं कि प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियां के जरिए किसानों को खरीफ सीजन के लिए ऋण वितरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।

ऋण वितरण में बढ़ोतरी की मांग

हनुमानसिंह राजावत ने कहा कि जिला स्तरीय संगठन द्वारा दो सुत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें किसानों को खरीफ सीजन में देय अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण वितरण में 10 या 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की मांग की गई, लेकिन प्रधान कार्यालय द्वारा आज तक संज्ञान नहीं लिया गया हैं, जिसके चलते मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।

स्थानांतरण की उठी मांग

केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में पिछले लम्बे समय से विभिन्न बैकिंग अनुभाग में कार्यरत प्रबंधक से लेकर सीसीबी की चितलवाना शाखा में कार्यरत बैकिंग सहायक को शाखा प्रबंधक पद से हटाने की मांग पिछले लंबे समय से सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।

error: Content is protected !!