
जालोर 13 जनवरी। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग 14 व 15 जनवरी को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक (केबिनेट मंत्री दर्जा) जोगेश्वर गर्ग 14 जनवरी, रविवार को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर वाया कल्याणपुर, सिवाना होते हुए प्रातः 10.30 बजे जालोर पहुँचेंगे जहाँ वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जालोर में करेंगे।
विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग 15 जनवरी, सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट जालोर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे ततत्पश्चात् वे दोपहर 1 बजे जालोर से पुष्कर (अजमेर) के लिए प्रस्थान करेंगे।