9 माह से सीसीबी शाखा का कार्य हो रहा प्रभावित

सार

Jalore News : सीसीबी की जसंवतपुरा शाखा में 9 माह से बिजली कटौती और सौर ऊर्जा खराबी से दैनिक कार्य प्रभावित, सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने शाखा को समायोजित करने की उठाई मांग

See also  केंद्रीय सहकारी बैंक में 72 पद रिक्त, कामकाज प्रभावित

विस्तार

जालोर । डिजिटल डेस्क | 10 अक्टूबर | जिले की केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) कार्यक्षेत्र में संचालित जसवंतपुरा शाखा में बिजली की अत्यधिक कटौती रहने एवं पिछले 9 माह से सौर ऊर्जा सिस्टम खराब होने के चलते शाखा का दैनिक कार्य प्रभावित हो रहा हैं, शाखा प्रबंधक की ओर से प्रबंध निदेशक सीसीबी को इस समस्या के समाधान के लिए पत्र लिखकर शाखा में इनवेटर लगाने की मांग की जा रही हैं, वही, सीसीबी बैंक प्रबंधन द्वारा आमजन को हो रही असुविधा का त्वरित निस्तारण करने के बजाए दूरभाष पर शाखा में इनवेटर स्थापित करने का कोटेशन भिजवाने का निर्देश दिया जा रहा हैं, स्थिती यह हैं कि शाखा में पिछले नौ माह से सौर ऊर्जा सिस्टम खराब पड़ा हैं और जसंवतपुरा कस्बे में बिजली कटौती अत्यधिक रहने का हवाला पत्र में देकर बताया गया कि बिजली कटौती के चलते शाखा का दैनिक कार्य बिलकुल ठप हो जाता हैं और दैनिक कार्य भी प्रभावित होने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं ।

सीसीबी जसवतंपुरा शाखा – File Photo

अप्रत्यक्ष रुप से कार्य प्रभावित

सीसीबी की जसवंतपुरा शाखा के अधीन पांच ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित हैं, इनमें समितियों के माध्यम से 3651 ऋणी किसान सदस्य सहकारी समितियां से प्रत्यक्ष एवं शाखा से अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुए हैं, शाखा में दैनिक कार्य प्रभावित होने से इन किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, चूंकि सहकारी समितियां से लेकर इन किसानों के लेन-देन के सारे खाते सीसीबी शाखा स्तर पर ही संधारित किए जाते है।

शाखा को समायोजित करने की उठी मांग

हर समय दैनिक कार्य दिवस में अस्थाई तौर पर बिजली एवं सौर उर्जा सिस्टम की खराबी का हवाला देकर दैनिक कार्य ठप करने वाली इस शाखा को पूर्व की तरह रामसीन शाखा में समायोजित करने की मांग सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने उठाते हुए कहा कि महज पांच ग्राम सेवा सहकारी समितियों में फसली ऋण व्यवसाय के अलावा बैंकिंग स्तर से जरूरतमंदों को किसी प्रकार का ऋण वितरित नहीं कर पाई है और महज पांच ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए इस शाखा का संचालन करना बैक की वित्तीय स्थिती पर भी प्रभाव डाल रहा है।

error: Content is protected !!