
जालोर 29 दिसम्बर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों में संचालित 14 ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की गई। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) योगेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा शुक्रवार को जिले में संचालित ई-मित्र कियोस्कों का निरीक्षण कर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट, को-ब्रांडेड बैनर एवं अन्य सेवाओं की प्रिंटेड रसीद तथा शिकायत व सुझाव रजिस्टर का अवलोकन राजधरा सर्वे एप से किया गया एवं ग्राहकों से उनके द्वारा ली गई सेवाओं के शुल्क एवं सेवा के बारे में जानकारी ली गई।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान 4 ई-मित्र कियोस्कों में अनियमितता पाई गई जिसमें जसवंतपुरा के ई-मित्र कियोस्क पंकज कमार माली (के116161920) एवं चामुण्डा साईबर कैफे जालोर (के116239223) पर निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने पर 5 हजार की शास्ति आरोपित कर 7 दिनों के लिए कियोस्कों को निलंबित किया गया। वही दुर्गा ई-मित्र (के116116885) तथा कृष्णा ई-मित्र (के116200886) पर नवीन रेट लिस्ट व कॉ-ब्रांडेड बैनर नहीं लगाने के लिए शास्ति आरोपित की गई साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता की पुनरावृत्ति नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समय-समय पर ई-मित्र कियोस्कों का निरीक्षण किया जाता है साथ ही उन्हें राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना कर ई-मित्र सेवाओं का सुलभ संचालन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जालोर जिले में इस वर्ष में अब तक कुल 121 ई-मित्र कियोस्कों का निरीक्षण किया गया जिसमें 101 कियोस्कों की सेवाएँ सही पाई गई। 11 कियोस्कों को रेट लिस्ट/का-ब्रांडेड बैनर एवं 8 ई-मित्र कियोस्कों को अधिक राशि लेने पर शास्ति आरोपित की गई तथा 1 ई-मित्र कियोस्क को वित्तीय अनियमितता एवं फर्जी दस्तावेज लगाने के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया है।