
जालोर I 7 फ़रवरी I राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 “राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना” के तहत ग्रामीण क्षेत्र के हस्तशिल्प लघु उद्योग, कलाई बुनाई, रंगाई छपाई आदि अकृषि गतिविधियों हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे एक लाख परिवारों को दो हजार करोड़ के ब्याज मुक्त ऋण वितरित किये जाने की राज्य सरकार द्वारा घोषणा की गई है।
जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक के. के. मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की इस ऋण योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 5 वर्षों से निवास कर रहे व्यस्क आवेदक योजनान्तर्गत ऋण हेतु पात्र होंगे। योजनान्तर्गत राशि रूपये 25 हजार से 2 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
योजना के तहत ऋण प्राप्तकर्ता द्वारा ऋण का समय पर भुगतान करने पर राज्य सरकार द्वारा 10 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय होगा।
जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक की ग्रामीण क्षेत्र की आठ शाखाओं आहोर, सायला, मेंगलवा, रामसीन, धुम्बड़िया, अरणाय, चितलवाना एवं जसवन्तपुरा क्षेत्र अन्तर्गत निवास कर रहे ग्रामीण परिवार योजना की जानकारी के लिए संबंधित शाखाओं में सम्पर्क कर सकते है।
				
 
								

 
                                             
                                             
                                            