जिला स्थापना समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 10 अप्रेल। जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक जिला प्रमुख कक्ष, जिला परिषद में सम्पन्न हुई।
बैठक में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 के अंतर्गत चयनित 117 अभ्यर्थियों को पदस्थापन के लिए पंचायत समिति का आवंटन किया गया। इसके अलावा शिक्षा विभाग के प्रकरणों में 46 शिक्षकों के स्थायीकरण सहित शेष विचाराधीन प्रकरणों का सर्वसम्मति से निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जिला स्थापना समिति के सदस्य अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्रीराम गोदारा व सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित कार्मिक उपस्थित रहे।


