
जालोर । डिजिटल डेस्क I 16 सितम्बर I जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति पाथेड़ी (Village Service Cooperative Society Pathedi) मे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। समिति व्यवस्थापक शैलसिंह (Society Manager Shail Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के प्रथम चरण में समिति अध्यक्ष पद पर भूबतसिंह व उपाध्यक्ष पद पर नरपतसिंह को उपाध्यक्ष चुना गया है।


