सहकारी कर्मचारी संघ अरणाय की कार्यकारिणी का गठन, मांगीलाल विश्नोई बने दूसरी बार अध्यक्ष

Formation of the Executive Committee of Cooperative Employees Union Aranay, Mangilal Vishnoi became the President for the second time

जालोर । डिजिटल डेस्क I 12 फ़रवरी I राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जालोर के ब्लॉक सांचौर की शाखा अरणाय कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को निर्वाचन अधिकारी तेजाराम देवासी एवं हरनाथ चौधरी की मौजूदगी में सम्पन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसहमति से नव चयनित अरणाय शाखा कार्यकारिणी में मांगीलाल विश्नोई दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित चयन किया गया। वही, जगदीशसिंह चम्पावत को उपाध्यक्ष, राजूराम विश्नोई को कोषाध्यक्ष, बाबूलाल विश्नोई को महामंत्री, कमलेश मुलनिवासी को मिडिया प्रभारी, इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर पूनमाराम देवासी, चैननाथ स्वामी, मुलाराम चौधरी, कमलेश विश्नोई, दुदाराम देवासी, रमेश कुमार, वचनाराम देवासी, भगवानाराम विश्नोई, रिड़मलराम विश्नोई, हरीसिंह विश्नोई, बाबुलाल विश्नोई, श्रवण कुमार चौधरी सर्वसम्मति से चयन करने के पश्चात सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलवाई गयी।

साथ ही चुनाव के बाद में नव-निर्वाचित सभी पदाधिकारियों का माला-साफा के साथ में मुंह मीठा करवाकर स्वागत कर बधाई दी गई। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक तेजाराम देवासी, चुनाव प्रभारी हरनाथ चौधरी समेत क्षेत्र के सभी पैक्स कर्मचारी गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!