जालोर । डिजिटल डेस्क I 10 जुलाई I राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की उपशाखा सरनाऊ के चुनाव रविवार को सरनाऊ पंचायत समिति मुख्यालय पर चुनाव प्रभारी बलदेव भाई पुरोहित एवं पर्यवेक्षक बाबूराम सूथार की उपस्थिती में सम्पन्न हुए । जिसमें राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की उपशाखा सरनाऊ की नवीन ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन कर सर्वसम्मति से केराराम खिलेरी को ब्लॉक अध्यक्ष एवं बिजलाराम देवासी को जिला प्रतिनिधी वही, सुरेश कुमार खिलेरी को ब्लॉक मंत्री, शंकरलाल चौधरी को ब्लॉक उपाध्यक्ष, जयंतीलाल जीनगर को कोषाध्यक्ष, रामप्रसाद मीणा को संगठन मंत्री निर्वाचित किया गया । इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक बाबुराम सुथार ने संघ की नवीन ब्लॉक कार्यकारिणी को विधान, नियमों की सत्यनिष्ठा पालना करने की शपथ दिलाई ।
साफा और माला पहनाकर बहुमान किया गया
नवीन ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यों का साफा और माला पहनाकर बहुमान किया गया । साथ ही, निर्वाचित जिला प्रतिनिधी बिजलाराम देवासी ने व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं के लिए एकजुट होकर निराकरण करने के विचार व्यक्त किये । इस दौरान नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष केराराम खिलेरी ने शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से चुनाव करवाने के लिए सभी ग्राम विकास अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी आसूराम ढाका, दिनेश कुमार ढाका, भूराराम मेघवाल, रघुनाथ राम सुथार, ओमप्रकाश विश्नोई, जसवंतपुरा से रामकिशन विश्नोई उपस्थित रहे



