गुण नियंत्रण अभियान में उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी के 5320 नमूने लिए

116 प्रतिष्ठानों को नोटिस, 17 दुकानों पर बिक्री रोकी 6 स्थानों पर आदान जब्त कर एफआईआर दर्ज कराई

जयपुर, 30 जून। खरीफ मौसम में किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग की ओर से चलाए जा रहे गुण नियंत्रण अभियान के तहत 5 हजार से अधिक नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भिजवाए गए हैं। साथ ही अनियमितता मिलने पर 116 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 17 प्रतिष्ठानों पर बिक्री रोकने तथा 6 स्थानों पर आदान जब्त कर एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की गई है।
कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य में खरीफ मौसम के लिए 14 जून से विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभागीय अधिकारियों ने 3 हजार 167 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशकों के 5 हजार 320 नमूने लिए। इनमें उर्वरक के 2 हजार 24, बीज के 2 हजार 547, कीटनाशी के 555, बायो फर्टिलाइजर्स के 95, बायो एजेंट्स के 47 तथा सूक्ष्म पोषक तत्व के 52 नमूने शामिल हैं। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। नमूने जांच में असफल होने पर संबंधित फर्म को नोटिस जारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। 
श्री कटारिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर 116 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही 17 दुकानों पर आदान बेचने पर रोक लगाई गई है। बगैर लाइसेंस बिक्री करने सहित अन्य गंभीर गड़बड़ी मिलने पर झालावाड़, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर एवं अलवर जिले में 6 स्थानों पर आदान जब्त कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

16 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान 

कृषि मंत्री ने किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक मुहैया कराने के लिए आगामी 16 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान तथा उसके बाद भी लगातार नमूने लेने तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
 
error: Content is protected !!