जयपुर, 26 जनवरी। सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने बुधवार को 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8.30 बजे नेहरु सहकार भवन पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया।
अपैक्स बैंक एवं राजफैड प्रशासक ने किया झंडारोहण
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता एवं अपैक्स बैंक व राजफैड के प्रशासक श्री दिनेश कुमार ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8.00 बजे अपैक्स बैंक परिसर एवं प्रातः 8ः30 बजे राजफैड परिसर में झंडारोहण किया। इस अवसर पर राजफैड की प्रबंध निदेशक श्रीमती सुषमा अरोडा एवं अपैक्स बैंक व राजफैड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया।