जयपुर, 15 अगस्त । सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने रविवार को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रातः 8.00 बजे नेहरु सहकार भवन पर ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर भगवान महावीर चाइल्ड वैलफेयर ट्रस्ट के बच्चों ने बांसुरी के माध्यम से राष्ट्रगान, हम होंगे कामयाब…. तथा सारे जहाँ से अच्छा…… गीत का गायन किया। रजिस्ट्रार ने बच्चों को पुरस्कार एवं मिठाई वितरित कर प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर सहकारिता विभाग, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।