रबी सीजन के फसली ऋण चुकाने की अवधि अब 31 अगस्त

File Photo

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 14 अगस्त | रबी सीजन 2023-24 में वितरित फसली ऋण अदायगी की तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 कर दिया गया है। सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव की ओर से पंजीयक सहकारी समितियां जयपुर (Registrar of Cooperative Department) को वित्तीय वर्ष 2023-24 में वितरित रबी ऋण की अंतिम देय तिथि 30 जून से बढ़ाकर 31 अगस्त या ऋण लेने की तिथि से 12 माह जो भी पहले हो, करने के क्रम में पत्र भेजा हैं, जिसके मुताबिक, रबी सीजन 2023-24 में वितरित फसली ऋण चुकाने की अवधि 2 माह बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी, वही 2 माह का ब्याज अनुदान केंद्रीय सहकारी बैंकों के संसाधनों से व्यय करने के निर्देश दिए गए है।

error: Content is protected !!